जब में इस दुनिया मैं आया तब मुझे नहीं पता था की इस दुनिया और ईश्वर ने मेरे लिए क्या सोच रखा है, मै बस अपनी माँ के अंचल से लिपट कर कभी रोता तो कभी सोता, मेरे घर मैं ढेर सारी खुशियां आ गई थी, मेरा परिवार एक सयुक्त परिवार है, जहाँ मेरे पिता के चार भाई और तीन बेहेन हैं और मेरे आने के बाद इस परिवार की खुशियां दुगनी हो गई।
हमारे परिवार का घी का कारोबार था जो हमारे दादा जी ने चालू किया था और वह प्रचलीत हो गया था इतना प्रचलीत की जिस जगह हमारी दुकान है उस मोहोले को हमारी दुकान के नाम से जाना जाता है हमारी दुकान एक लैंडमार्क है।
हमारे इस कारोबार मैं परिवार के सभी लोग एक साथ मिलकर काम करते हैं, मेरे पिता के दो बड़े भाई हैं और एक छोटे भाई हैं दो बड़े भाई नौकरी करते हैं और मेरे पिता और उनके छोटे भाई दुकान सँभालते हैं दादा के साथ।
ये था मेरे परिवार का परिचय, अभी तक तो अपने मेरे जन्म और मेरे परिवार के बारे में सब जान लिया लेकिन अब शुरू होगी मेरे जीवन की यात्रा की कहानी जो आप को रोमांच से भर देगी तो बने रहें मेरे साथ।
अगले चरण मैं में आपको वहां ले चलूँगा जहाँ मेरा बचपन बिता।
***********************************************************************************
When I came to this world, I did not know what this world and God has thought for me, I just cried with my mother's lap and wept sometimes, I had a lot of happiness in my house, my family is a united family, where my father has four brothers and three sisters and the happiness of this family doubled after my arrival.
Our family had a business of ghee which my grandfather started and it became so popular that the place is a landmark.
In this business of ours, all the family members work together, my father has two elder brother and a younger brother. Two elder brothers in the job and my father and his younger brother maintain the shop with the grandfather.
This was the introduction of my family, till now you have learned all about my birth and my family, but now the story of my life's journey will fill you with thrill, so stay with me.
In the next stage I will take you to where I spent my childhood.
Comments
Post a Comment