Skip to main content

Posts

Jugadu ke Jugad animated funny video

Jugadu ke Jugad animated Funny video Jugadu ke Jugad is a funny 3d animation video in bundelkhandi this video iis created by full jugad  Youtube channel  https://www.youtube.com/c/full jugad  here you can find many comedy videos.
Recent posts

एक जीवन यात्रा (तीसरा चरण )

तीसरा चरण  मेरे पहले दो चरणों में आप ने मरे परिवार और मेरे बचपन के बारे मैं जाना आज में आप को मेरे मोहोले के कुछ दोस्तों से मिलवाता हूँ मेरे दोस्त भी वैसे ही हैं जैसे सबके बचपन के दोस्त होते हैं लेकिन हर दोस्त की एक खास बात होती है, मेरे बचपन में हम सब कंचों (कांच की गोलियां ), भावरा (लट्टू ), गिल्ली डंडा, और क्रिकेट खेला करते थे, और ये सब हम खेलते थे रोड पर आइये आपको मिलवाता हूँ मेरे पहले दोस्त से। मेरे पहले दोस्त का नाम है गुड्डा दिखने में गुड्डा एकदम दुबला पतला, उसका रंग गेहुँआ, बोहोत धीरे बात करने वाला, उसके पिता की पान की दुकान है और वो मेरे बगल वाले माकन में रहता है, गुड्डा की एक खास बात यह है की वो कभी नाराज नहीं होता, मेरा दूसरा दोस्त हल्लू ये भी दुबला पतला गेहुँए रंग वाला लेकिन विचित्र प्राणी ये हर छोटी बात पे नाराज होता है, हल्लू हमारे घर के ठीक सामने रहता है  मेरा तीसरा दोस्त जित्तू सेहत में अच्छा भरा हुआ शरीर गोल चेहरा और हम सब के बिच में सबसे बड़ा हम सब साथ में बड़े हुए बोहोत मस्तियाँ की लोगों को परेशान किया सबने साथ मैं मार भी खाई लेकिन बचपन तो बचपन ...

एक जीवन यात्रा (दूसरा चरण )

दूसरा चरण  पिछले चरण मैं मैंने आपको अपने परिवार से मिलवाया था आज में आप को जहाँ मेरा बचपन बिता वहां ले चलता हूँ , अब में तीन साल का हो गया हूँ, मेरा बचपन जबलपुर के गढ़ाफाटक इलाका में बिता, यहाँ के तिराहे पे एक और मेरा घर और दूसरी तरफ हमारी दुकान है, इसी इलाका में मै खेला कूदा, यहाँ की गलियों में मेरा बचपन बिता मेरे बचपन के दोस्त यार सब इसी स्थान में रहते हैं।   मै इस कहानी में अभी तीन साल का हूँ मुझे ज्यादा समझ नहीं है लेकिन कुछ धुंधली सी यादें बचपन की हर किसी को याद होती हैं, वैसी ही एक याद मेरे साथ भी है, हमारे दादा जी घर के सबसे निचे सड़क से लगे हुए कमरे मैं बैठा करते थे मै जब भी खेलते हुए वहां से निकलता वो अपनी छड़ी मै मेरी कमीज को फसा लेते और मुझे अपनी तरफ खिंच के मेरे साथ खेलते, हमारे दादा जी से घर के सरे लोग डरते थे क्योंकि वो घर के सबसे बड़े थे लेकिन वो सबसे बोहोत प्यार करते थे, और शायद जिसे मैं डर कह रहा हूँ वो उनके लिए सबका आदर भाव था, मेरी दादा जी के साथ बोहोत काम यादे है क्योंकि मेरे बचपन में ही दादा जी हमें छ...

एक जीवन यात्रा (प्रथम चरण)

प्रथम चरण  मेरी जीवन यात्रा बड़ी रोमांचक रही है, मेरे जीवन का वो पहला दिन जब मैंने इस संसार में अपनी ऑंखें खोली जुलाई सन 1983 में, मेरा जन्म मेरी नानी के घर भोपाल में हुआ मेरे पिता बोहोत खुश थे की उनके घर एक बेटे नै जन्म लिया है। जब में इस दुनिया मैं आया तब मुझे नहीं पता था की इस दुनिया और ईश्वर ने मेरे लिए क्या सोच रखा है, मै बस अपनी माँ के अंचल से लिपट कर कभी रोता तो कभी सोता, मेरे घर मैं ढेर सारी खुशियां आ गई थी, मेरा परिवार एक सयुक्त परिवार है, जहाँ मेरे पिता के चार भाई और तीन बेहेन हैं और मेरे आने के बाद इस परिवार की खुशियां दुगनी हो गई।   हमारे परिवार का घी का कारोबार था जो हमारे दादा जी ने चालू किया था और वह  प्रचलीत हो गया था इतना प्रचलीत की जिस जगह हमारी दुकान है उस मोहोले को हमारी दुकान के नाम से जाना जाता है हमारी दुकान एक लैंडमार्क है। हमारे इस कारोबार मैं परिवार के सभी लोग एक साथ मिलकर काम करते हैं, मेरे पिता के दो बड़े भाई हैं और एक छोटे भाई हैं दो बड़े भाई नौकरी करते हैं और मेरे पिता और उनके छोटे भाई दुकान सँभालते हैं दादा के साथ।  ये था मे...
SHABD SHORT FILM HINDI This film is all about small mistakes which we made once in our entire life watch this short film and get connected for more upcoming short film

BROTHER KE GHAR DIDI | Full Jugad | Funny Video

comedy english speaking funny video | Full Jugad | New 2015